Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार/ आदेशानुसार नगर को स्वच्छ सुंदर स्वस्थ रखने व मूल भूत सुविधाऐ
उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार/ आदेशानुसार नगर को स्वच्छ सुंदर स्वस्थ रखने व मूल भूत सुविधाऐ

टूंडला फिरोजाबाद
उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार/ आदेशानुसार नगर को स्वच्छ सुंदर स्वस्थ रखने व मूल भूत सुविधाऐ बेहतर सेवाओ सहित समयानुसार व्यवस्थित सिस्टम व पूर्ण मनोयोग समर्पणता के साथ जन जन तक पालिका हित में पहुचाने मे पूर्ण सहयोग करना ही मेरा सेवा कार्य है ।
लेकिन करमचारियो/सभाषदो की मनमानी , दबंगई पर अंकुश लगेगा तभी बेहतर कार्य प्रणाली व पारदरशिता पूर्ण कार्य कराया जा पाना संभव है । स्वाभिमान को गिरवी रखकर बार-बार बेइज्जती का दंश झेलकर बेहतर सेवाऐ देना असंभव सा प्रतीत होता है । सुनील टैगोर प्रभारी निरीक्षक सफाई नगर पालिका परिषद टूडला
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


