गढ़वा झारखंड ग्रामीणों की शिकायत पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया
ग्रामीणों की शिकायत पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया

ग्रामीणों की शिकायत पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
झारखंड गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर मुखिया अनुज कुमार सिंह द्वारा डीलर विजय राम व कुंज बिहारी सिंह के गोदाम मे रखे हुए चावल और गेहूं का निरीक्षण किया गया अनुज कुमार सिंह ने कहा कि डीलर विजय राम व कुंज बिहारी सिंह को चेतावनी दिया गया कि सभी कार्ड धारियों को प्रति व्यक्ति ₹1 रुपए चावल देना है और किसी को वजन में कटौती नहीं किया जाएगा और वही हरिहरपुर स्कूल व राजकीय उत्क्रमित विद्यालय बतों खुर्द विद्यालय में जाकर अनुज कुमार सिंह ने लड़कों और लड़कियों से भारत के प्रधानमंत्री. झारखंड के मुख्यमंत्री. झारखंड के शिक्षा मंत्री के बारे में पूछा गया सभी बच्चों ने सही सही जवाब दिया वही बन रहे मध्यान्ह भोजन को भी जांच किया गया वही प्रधानाध्यापक जी को बोला गया कि बच्चों को बन रहे मध्यान भोजन सप्ताहिक मीनू के हिसाब से नहीं मिलता है तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे मुखिया अनुज कुमार सिंह उप मुखिया जगती देवी दक्षिणी बीटीसी प्रतिनिधि पति ऋषि चंद्र गुप्ता वार्ड सदस्य मिथिलेश राम कमलेश प्रजापति बबलू चौधरी बिट्टू सिंह राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे!
Subscribe to my channel


