फिरोजाबाद टूंडला की नगर रामलीला महोत्सव में लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है
टूंडला की नगर रामलीला महोत्सव में लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला की नगर रामलीला महोत्सव में लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें व्यास जी राम प्रिया शरण ने बताया है आज नगर रामलीला महोत्सव में वन गमन केवट संवाद की लीला बड़े ही सुंदर ढंग से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई जब प्रभु राम लक्ष्मण सीता वन गमन के लिए जा रहे होते हैं अयोध्यावासी उनके रथ के नीचे लेट जाते हैं और जाने नहीं दे रहे हैं लेकिन प्रभु राम ने कहा हमें माता की आज्ञा का पालन करना पड़ेगा फिर भी अयोध्यावासी उनको जाने नहीं दे रहे हैं जब अयोध्यावासी सो जाते हैं तब प्रभु राम लक्ष्मण सीता वन गमन को चले जाते हैं केवल आज की लीलाएं भी बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई नगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पचौरी संयोजक जय जीव पाराशर दुजेंद्र विक्रम सिंह परमार कृष्ण हरेंद्र पाल सिंह परमार कोषाध्यक्ष निर्मल चक जसवंत जादौन भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शुक्ला राम तीरथ चक सुशील पोनिया सत्य वर्धन सिंह परमार सभी कमेटी के लोग मौजूद रहे
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से अर्जुन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



