सहरसा बिहार एसएफसी गोदाम से डिलर को कम मिलता है खाद्यान्न
एसएफसी गोदाम से डिलर को कम मिलता है खाद्यान्न

रिपोर्ट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर -: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार एसएफसी गोदाम से बिना तोल के ही डिलरो को खाधान्न की आपूर्ति की जा रही हैं। जिस कारण हर बोरे का वजन कम रहता है। तीरी पंचायत के बराही गांव वार्ड नंबर 14 निवासी डिलर संजय कुमार सहित अन्य डिलरो ने बताया कि एक से दो बोरे कम मिले तो उसे किसी तरह सामंजस किया जा सकता है। लेकिन गोदाम से मिलने वाले खाधान्न हर बोरे में कम अनाज रहने से परेशानी बढ़ी हुई है। अधिकांश चावल के बारे में खाद्यान्न 51 किलो के बजाय 35 से 40 किलो के बीच ही रहा करते हैं। जबकि लाभुक सामान्य एवं प्रधानमंत्री अन्न योजनाओं के तहत प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से खाधान्न तोल कर लेता है। जिसके कारण सभी उपभोक्ताओं को राशन दे पाना संभव नहीं हो रहा है। डीलर ने बताया है कि इसकी शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी की गई हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएफसी के गोदाम प्रबंधक सुभाष कुमार सुमन कहते हैं कि जिला से अनाज लेकर आने वाले वाहन पर राशन उतार कर सीधे डीलरों को भिजवा दिया जा रहा है। जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जिन डीलरों को कम खाधान्न गया है। उसे पूरा कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार एसएफसी गोदाम प्रबंधक सुभाष कुमार सुमन ने सभी डीलरों को अपनी दबंगता को दिखाते हुए कम अनाज दिया करते हैं, गोदाम से अनाज की पर्ची डीलरों को पूरा लिख कर भेजा जाता है लेकिन अनाज कम पाया जाता है जिस कारण सभी डीलरों में गोदाम प्रबंधक एवं उनके सहयोगी के प्रति आक्रोश पनपने लगा है।
Subscribe to my channel


