सहरसा बिहार ई-रिक्शा चालक ने भाड़े बढ़ोतरी समेत अन्य मांगो को लेकर हड़ताल किया
ई-रिक्शा चालक ने भाड़े बढ़ोतरी समेत अन्य मांगो को लेकर हड़ताल किया

रिपोर्ट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा के ई-रिक्शा चालक यूनियन जिला कमिटी सहरसा सीटू के बैनर तले दिनांक 22 एवं 23 अगस्त तक तक दो दिवसीय ई-रिक्शा चालक के द्रारा हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में मुख्य मांग मंहगाई को देखते हुए भाड़ा की बढ़ोतरी, चालकों पर हो रहे जुल्म, अत्याचार, शोषण, मान-सम्मान, जान-माल की सुरक्षा एवं ई-रिक्शा चालकों अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर हड़ताल किया गया। लोक शिकायत कार्यालय से उत्तर साईड में ई-रिक्शा लेकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने कहा मंहगाई के चलते खास कर चालकों का हालत प्रतिदिन खराब हो रही है सरकार आटा,तेल सहित खाने पीने से लेकर सभी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर खास कर प्रतिदिन कमाने खाने वाले मजदूरों का हालत खराब हो रही है चालकों के उपर लागातार पुलिस प्रशासन, एवं सवारी चालकों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उपस्थित ई-रिक्शा चालक संस्थापक शिवविलास मुखिया नौजवान सभा के नेता कुलानन्द यादव ई-रिक्शा यूनियन उपाध्यक्ष संतोष साह उर्फ धर्म राज, मोहम्मद नथुन खान , मोहम्मद साहजहां, मनीष जसवाल, मोहम्मद असलम, सुरेश कुमार गुप्ता,बिमल कुमार यादव, अमोद यादव, सुशील कुमार दास,विजय कुमार राउत, राजेश कुमार, सुनील भगत, मोहम्मद अकरम आदि चालक मौजुद थें।
Subscribe to my channel



