गढवा : *रपुरा कांडी में रास्ता मुहैया कराने को लेकर स्थल पर पहुंचे गढ़वा एसडीओ जियाउल अंसारी एवं कांडी वीडियो सह सीओ जोहन टुडू।*।

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर के ग्राम रपुरा में कई माह पूर्व से ही चल रहे प्रजापति समाज के साथ रास्ता को विवाद को सुलझाने एवं मापी कराने के लिए गढ़वा डीसी के आदेश पर स्थल पर पहुंचे गढ़वा एसडीओ जियाउल अंसारी, कांडी वीडियो सह सीओ जोहन टूडू,कांडी सीआई जे करकटा, कांडी अंचल अमीन, धर्मदेव राम , हरिहरपुर पंचायत सेवक चंद्र देव तिवारी, हरिहरपुर रोजगार सेवक विनीत कुमार सिंह, हरिहरपुर मुखिया रंजू देवी इत्यादि अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर रास्ता का जायजा लिया एवं सर्वे के अनुसार रास्ता निकालने के लिए मांपी किया गया। सभी तरफ से देखा गया कि रास्ता किधर से निकालने में सुविधा होगा एवं सभी जगह पर जरीफ गिराकर मापी किया गया। पहले से चालू रास्ता जो विवादित है उस रास्ता का भी मांपी किया गया जो कटीली तार से घेरा गया उस कोने से लेकर मेन रोड तक लगभग 5 से 6 जरीब बताया गया।
आपको बता दें कि लगभग 30 से 40 घर प्रजापति समाज का घर है जो जनसंख्या लगभग 200 से 250 के बीच होगा। उन लोगों का घर मेन रोड से लगभग 500 मीटर अंदर घर है जो मेन रोड तक निकलने के लिए रास्ता नहीं है। प्रजापति समाज किसी दूसरे के निजी जमीन पर आया जाया करते थे लेकिन किसी बात को लेकर निजी जमीन वालों ने कटीली तार लगाकर आने जाने से रोक दिया इसी विवाद को निदान करने के लिए एवं सर्वे की रास्ता माफी करने के लिए पदाधिकारियों ने स्थल पर पहुंचा था। लेकिन अब देखना है कि पदाधिकारियों को मापीकरने के बाद रास्ता निकल पाता है या नही
रास्ता के मापी समय उपस्थित ग्रामीण सुरेश प्रजापति, जयपाल कुमार रवि ,अवधेश सिंह ,संतोष सिंह ,समाजसेवी गोपाल कुमार भारती ,देवेंद्र प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद थे।
Subscribe to my channel



