सहरसा थाना परिसर में प्रेमी जोड़े का हुआ अंतरजातीय विवाह

सहरसा संवाददाता सुभाष राम
प्यार अंधा होता है प्यार में जात पात अमीरी गरीबी खूबसूरती नहीं देखी जाती है, दो दिल मिलता है और प्यार हो जाता है। प्रेमी जोड़े शादी करने तक की जिद पर अड़ जाते हैं हालांकि समाज में आज भी अंतरजातीय विवाह को लोग मान्यता देना नहीं चाहते लेकिन कहते हैं कि प्रेम पर किसी का पहरा नहीं हो पाता है। ऐसा ही एक मामला काशनगर ओपी परिसर में देखने को मिला। जहां कशनगर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी संपन्न कराई गई। इस शादी के साक्षी बने हैं ग्रामीण, पुलिसकर्मी और मुखिया, सरपंच यही लोग सराती भी बने और बराती भी, आशीर्वाद भी दिया और विदाई भी की। काशनगर ओपी क्षेत्र के कोपा बसनही गांव निवासी
अशोक पोद्दार के पुत्र अमलेश कुमार को अपने ही गांव की एक लड़की मनोज गोस्वामी की पुत्री कुंदन कुमारी (कल्पनिक नाम) से बीते कुछ महीनों पहले प्यार हो गया। काफी दिनों तक छुप-छुपकर मिलते थे और अपनी प्यार का इजहार किया करते थे, लेकिन एक दिन ऐसा आया कि दोनों एक दूसरे के जीवनसाथी बन चुके। रात को लड़की के परिजन ने लड़का लड़की को लड़की के घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर काशनगर पुलिस पहुंच कर दोनो लड़का लड़की को थाने लाया और लड़का, लड़की के परिवार वालों को थाना पर बुलाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़की के परिवार वाले शादी से इंकार करते रहे लेकिन अंत में लड़की के प्यार की जिद के सामने परिजनों को झुकना पड़ा। फिर पुलिस वालों ने दोनों के प्यार की जिद के सामने दोनों परिवार वालों के सामने ही मंदिर में शादी कराने का फैसला सुना दिया। जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीणों के सामने काशनगर बाज़ार स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवा दी। इसकेे बाद अब पुलिस के सामने एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया और खुशी खुशी दोनों को एक स्कॉर्पियो से उनके घर पहुंचा दिया गया।
Subscribe to my channel


