फिरोजाबाद शिक्षा मंत्री के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
शिक्षा मंत्री के द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जिला फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा कुछ दिन पूर्व फिरोजाबाद जिले में मौन जुलूस कार्यक्रम के बाद वरिष्ठ पत्रकार सौरभ उपाध्याय द्वारा सवाल पूछने पर चैनल के माइक में हाथ मारकर माइक फेंकने की कोशिश की गई। भड़के मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया था जिसको लेकर मीडिया जगत में भारी रोष व्याप्त है। इसी के चलते मिर्जापुर, आगरा जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौपाकर पूरे मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है। मंत्री के इस कृत्य की निंदा चहुओर की जा रही है, वहीं समाज के लोग भी इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं, इसी मामले को लेकर शिकोहाबाद नगर की प्रमुख समाजसेविका संगीता शर्मा के नेतृत्व में भी काफी संख्या में महिलाओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन शिकोहाबाद एसडीएम को सौंपा। सभी ने कैविनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के इस कृत्य पर कड़ी निंदा करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से ऐसे मंत्रियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए, पत्रकार के साथ की गई सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार पर सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने की मांग की।
बाइट : संगीता शर्मा,समाजसेविका
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


