फिरोजाबाद गौ सेवक हर घर से एकत्रित करेंगे गाय की रोटी – लोकेंद्र सिंह
गौ सेवक हर घर से एकत्रित करेंगे गाय की रोटी - लोकेंद्र सिंह
पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
अंराष्ट्रीय गौ सेवा महासंघ की आयोजित एक बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई इस मौके पर प्रदेश के कई स्थानों के प्रभारीयों ने भाग लिया
बैठक को संबोधित करते हुए गौ सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री लोकेंद्र सिंह पोनिया ने कहा कि गौ सेवा महासंघ की इकाई देश के 24 प्रदेशों में गठित हो चुकी है जिन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि संगठन के गोसेवक प्रतिदिन हर घर से गाय की रोटी को एकत्रित करेंगे जिनको गौमाता को खिलाया जाएगा इसके लिए गौ सेवक हर व्यक्ति के दरवाजे पर जाएंगे और गाय की रोटी को इकट्ठा करेंगे बैठक में जो जिला प्रभारी भाग नहीं ले सके उनको वर्चुअल माध्यम से दिशा निर्देश दिया गया
बैठक में आगरा एटा मैनपुरी अलीगढ़ कासगंज मथुरा आतंकवादियों ने भाग लिया इस मौके पर मुख्य रूप से लखनऊ प्रभारी अनूप कुमार गुप्ता का स्वागत भी किया गया बैठक मेंरामतीर्थ चक डॉ गौतम सिंह नवा मुकेश धामा प्रदीप पाठक चौधरी उदय प्रताप वर्मा सुनील टैगोर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए