जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ
जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ

जिला विज्ञान क्लब ने दिलाई विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाते हुए कि मैं स्वंय स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा। हर वर्ष सौ घण्टे यानी हर सप्ताह दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा और न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वंय से , मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनियां के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गाँव- गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान में अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कु अल्तिशा, रोली यादव, शिवानी यादव, संयुक्ता, सोनाली, स्नेहा बघेल, अवन्तिका, वर्षा , उर्वशी, भूमि गुप्ता, तनवी जादौन, वर्षा, रितिक बघेल, रोहित राजपूत, अनुज कुशवाह, रितिक कुशवाह, आयुष, शिवम, मोहन, अयाज, आशीष कुमार, कृष्णा, ब्रजमोहन, महेन्द्र सिंह, शुभम जादौन, मोहन, अली हसन, अनुराग, रोहन, शोभित, विकल्प शर्मा, अमन, अनीश खान, राज खान, लोकेश यादव, प्रवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



