सहरसा बिहार अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरा।पत्नी की हुई मौत,पति घायल।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में
अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरा।पत्नी की हुई मौत,पति घायल।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोना स्कूल के पास बीते देर रात करीब 10 बजे शुक्रवार को बाईक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।बाईक के गड्ढे में गिरने से बाइक पर सवार दो लोगों में एक महिला की मौत हो गयी,तो वहीं बाईक चला रहे एक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते है आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो को देर रात ही सदर अस्पताल लेकर आया जहां एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और दूसरे लोग गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में इलाजरत है।मालूम हो कि मृतक विभा देवी और जख्मी विक्रम चौपाल दोनो पति पत्नी था,जो सदर थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड चौक शर्मा टोला वार्ड नं 14 का रहने वाला बताया जा रहा है।परिजन की माने तो बीते कल शुक्रवार को दोनो पति पत्नी मेला देखने दिवारी स्थान गया था।मेला देखकर लौट रहे पति पत्नी जब घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी ।गड्ढे में गाड़ी गिरने से पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तो पति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में परिजन पति विक्रम चौपाल को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती ,जहां जख्मी इलाजरत है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गयी है।
*BYTE :-* फुलेश्वर शर्मा चौकीदार।
Subscribe to my channel



