सहरसा बिहार बेख़ौफ़ स्कार्पियो सवार अपराधियों ने मेडिकल एजेंसी कर्मी से 1.50 लाख रुपये लूट की घटना को दिया अंजाम।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में
बेख़ौफ़ स्कार्पियो सवार अपराधियों ने मेडिकल एजेंसी कर्मी से 1.50 लाख रुपये लूट की घटना को दिया अंजाम।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी जांच में

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ स्कार्पियो सवार अपराधियों ने आज शनिवार को साम में मेडिकल एजेंसी के कर्मी से 1.50लाख रुपया लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।घटना सहरसा जिले के बिहरा थानां अंतर्गत बिहरा गांव का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जुटी तफ्तीश में। मालूम ही कि लूट के शिकार मेडिकल एजेंसी कर्मी सहरसा के महालक्ष्मी मेडिकल एजेंसी का स्टाफ था।आज शनिवार को कलेक्शन के उद्देश्य से अपने मैजिक गाड़ी से राघोपुर गया था । जब राघोपुर से कलेक्शन करके सहरसा वापिस आ रहा था।उसी दौरान पांच छह की संख्या में अपराधी अपने स्कार्पियो से ओवर टेक करके मेडिकल के कर्मी की गाड़ी को रोककर पिस्टल सटाकर गाड़ी में रखे डेढ़ लाख केस लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। वहीं पीड़ित जितेंद्र कुमार कि माने तो हमलोग सुपौल जिले के राघोपुर से कलेक्शन करके आ रहे थे,जब बिहरा गांव से आगे बढ़े तो सामने से एक स्कार्पियो गाड़ी मेरे गाड़ी के पास सटाया और उस स्कार्पियो गाड़ी से पांच छह की संख्या में अपराधी उतरा और पिस्टल कनपट्टी में सटाकर गाड़ी में रखे डेढ़ लाख नगद लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। वहीं लूट की घटना को लेकर बिहरा थानां अध्यक्ष अकमल हुशेन ने बताया कि लूट की घटना घटित हुई है।एक खोखा भी बरामद किया गया है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।बहुत जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*BYTE :-* पीड़ित मेडिकल स्टाफ जितेंद्र कुमार।
Subscribe to my channel



