सुपौल बिहार आर्मी से भगोड़ा युवक बना सुपारी किलर। कई कांडों में शामिल
आर्मी से भगोड़ा युवक बना सुपारी किलर। कई कांडों में शामिल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र में हुई गोली कांड,लूट, किडनेपिंग,कोशी क्षेत्र के कई अपराधिक मामलों के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
DIG, श्री शिवदीप लांडे, ने बताया की सुपौल, सहरसा,मधेपुरा,में लगातार हो रहे अपराधिक मामले जैसे बैंक रोबरी, लूट, किडनैपिंग, मर्डर,जैसी कई घटनाओं के मास्टरमाइंड विभूति सिंह, उर्फ रूपक सिंह, को मोबाइल,मैगजीन सहित देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
साथ हीं ये भी बताया की सुपारी किलर विभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह को सुपौल, और मधेपुरा,पुलिस ने जोगबनी से धर दबोचा है।
ये नेपाल भागने के फिराक में था।वही ये भी बताया कि रूपक सिंह आर्मी से भगोड़े व्यक्ति हैं।
साथ ही उन्होंने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ले रखी है।
जिसके वजह से सड़कों पर हो रहे लूट,बैंक रोबरी कांटेक्ट किलिंग जैसे घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दे रहे थे।
इस मास्टरमाइंड अपराधी का कोशी क्षेत्र के तीन जिले की पुलिस तलाश रही थी।
क्योंकि सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, तीनों जिले में कई मामले दर्ज हैं।
इस अपराधी को पकड़ने में बीरपुर SDPO, पंकज कुमार मिश्रा,राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी,प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती,भीमनगर ओपी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार,डी आई यू सेल के प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर,और द्रवेस कुमार यादव, अन्य दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।
टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बाईट:-श्री शिवदीप लांडे, DIG, सहरसा।
Subscribe to my channel


