Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड वर्जपात की की चपेट में एक भैंस की मौत
वर्जपात की की चपेट में एक भैंस की मौत


झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगड़ा ग्राम हूरका मे सतनारायण ठाकुर रविवार को शाम 3:30 बजे भैंस खेत में चरा रहे थे इसी के बीच में एकाएक वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर ही भैंस का मृत्यु हो गया इसकी जानकारी निर्वाचित मुखिया सीताराम शर्मा को दिया गया सीताराम शर्मा घटनास्थल पर आकर परिजनों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया परिजनों द्वारा बताया गया की भैंस का कीमत 50,000 बताया जा रहा है परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया भैंस को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण लोग उमड़ पड़े
Subscribe to my channel

