सहरसा बिहार बाइक छोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग
बाइक छोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग
रिपोर्ट -: ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर -: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर का एक मामला सामने आया है। जहां एक बाइक मालिक ने अपनी बाइक को छुराने को लेकर बैजनाथपुर पुलिस शिविर का चक्कर काट रहा है। लेकिन छुड़ाने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित बाइक मालिक सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेव मंठ वार्ड नंबर 9 निवासी संतलाल सिंह के पुत्र अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं एम एल बी कॉलेज में बी इड विभाग का प्रथम वर्ष का छात्र हूं। बीते 22 जुलाई को मेरी बाइक स्प्लेंडर प्लस बी आर 19 ई 2698 हैं जो चोरी हो गई थी। चोरी मामले को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाया था । लेकिन 31 जुलाई को मोबाइल फोन पर एक मोबाइल नंबर से अज्ञात लोगों के द्वारा फोन कर बाइक खरीदने की बात कही जा रही थी अज्ञात लोगों के द्वारा 15 हजार रुपए लेकर मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर बुलाया गया था। जैसे ही बाइक मालिक मेडिकल कॉलेज परिसर प्रवेश किया तो बाइक लगी हुई देखकर बैजनाथपुर पुलिस को सूचना दी गई, बैजनाथपुर पुलिस सदर बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बाइक को जप्त कर पुलिस शिविर लाया गया। जहां दस हजार राशि की डिमांड की गई।पिड़ीत बाइक मालिक पत्रकारों से गुहार लगाते हुए कहा है कि मैं एक गरीब तबके मजदूर का बेटा हूं और अपनी पढ़ाई किसी तरह कर रहा हूं, मैं पुलिस शिविर में 10 हजार रुपए कहां से लाकर दुंगा। जो बाइक हमें मिलेंगे। इस संबंध में प्रभारी संजय दास ने बताया कि हमे कोई जानकारी नहीं है।