गढ़वा झारखंड क्षेत्रीय कलाकार विजय हिंद के शूटिंग देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
क्षेत्रीय कलाकार विजय हिंद के शूटिंग देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
विजय हिंद का कांडी प्रखंड फिल्म का शूटिंग का आगाज हुआ। कांडी प्रखंड अंतर्गत डगर ग्राम के मालिक सिंह के आवास पर शूटिंग किया गया जिस फिल्म का नाम ” *नरक तक* “है जिसमें मुख्य कलाकार झारखंड राज के गढ़वा जिला के हरिहरपुर ओपी अंतर्गत मेरौनी गांव के हैं जिसका नाम विजय हिंद है आपको बता देना चाहता हूं कि गढ़वा जिला में शायद ही कुछ लोग हैं कि विजय हिंद को नहीं जानते होंगे विजय हिंद एक ऐसे कलाकार है जो कि ईनके पास एक से बढ़कर एक अद्भुत कलाओं का विचित्र प्रतिभा इनके अंदर छुपी हुई है। विजय हिंद ऐसे कलाकार हैं जो गढ़वा पलामू के लोगों के दिल में राज करते हैं चाहे वो जादूगरी एक्टिंग गायकि व अन्य कलाकारी हो । बता दें कि इस *नरक तक* नामक फिल्म की कहानी विजय हिंद अपने हाथों से लिखे हैं जिसका शीर्षक सोनभद्र आदर्श इंटर डिग्री कॉलेज कांडी के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री अशर्फी तिवारी जी ने दी है *नरक तक* फिल्म में विजय हिंद के साथ हीरोइन के रूप में तान्या श्री जी हैं जो कि छत्तीसगढ़ से हैं। तान्या श्री भी कोई शॉर्ट फिल्म एल्बम जादूगरी सो में विजय हिंद के साथ तथा अन्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी है। बताया जाता है कि इस फिल्म में एक प्रेमी और प्रेमिका का विरह और मिलन को दिखाया गया है *नरक तक* नामक फिल्म प्रेम कहानी में परिवारिक तथा अनेक मनमोहक दृश्य के साथ पूरे गढ़वा जिला क्षेत्र में सभी छोटे कलाकारों का मौका देते हुए विजय हिंद ने गढ़वा जिला का नाम रोशन करने के लिए तत्पर रहते हैं। बताया जाता है कि गढ़वा जिला के जाने-माने प्रसिद्ध कैमरामैन नीरज कुमार जी शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने कई एल्बम व कई शॉर्ट फिल्म के साथ-साथ युवा कलाकार विजय हीन्द का ही “लॉकडाउन के गोद में” नामक फिल्म का शूटिंग किया था और यह फिल्म 2 मिलियन पार कर लोगों को दिल में राज किया विजय हिंद को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली इस फिल्म में मुख्य कलाकार विजय हिंद और तान्या श्री हैं और इस *नरक तक* फिल्म में खलनायक की भूमिका सतेन्दर राम निभा रहे हैं तथा प्रिंस कुमार अजय,टुनु, अरविंद साहनी ,डि सी बोस महेंद्र तथा अन्य कलाकार काम कर रहे हैं। इस फिल्म का स्क्रिप्टिंग समाजसेवी अजीत सिंह और डायरेक्टरी खुद विजय हिंद ने की है *नरक तक* नामक फिल्म की शूटिंग को देखकर हरिहरपुर डगर के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की है नरक तक नामक फिल्म की शूटिंग गढ़वा नगर भवनाथपुर कान्डी तथा अन्य बड़े छोटे शहरों गांव में किया जा रहा है बताया जाता है कि वीजय हिंद एक गढ़वा जिला का उभरता हुआ सितारा है ऐसा लोगों का मानना है बता दें कि विजय हिन्द के साथ और सहयोग मे उन्हीं का खुद सागा चाचा विकास शाह का बहुत बड़ा सहयोग तथा योगदान रहता है जो कि विजय हिंद को कभी भी कामों में बाधा आने से टूटने नहीं देते हैं विजय हिन्द का अपने प्यारे दर्शकों से कहना है कि हमारे जिस तरह से *लॉकडाउन की गोद में* नामक फिल्म को प्यार दिए उसी तरह से *नरक तक* नामक फिल्म को भी प्यार देंगे धन्यवाद!!