गढवा कांडी मझिगावॉ मे आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम में हुआ हंगामा
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी प्रखंड की मझिगावां मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आपके अधिकार,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मझिगावां पंचायत के मुखिया रंभा देवी ने की।
इस दौरान मुखिया ने कहा इसके शिविर में ग्रामीण भाई-बहन का जो भी समस्या है उसे संबंधित पदाधिकारीयों के समक्ष रखें ताकि उसका निदान हो।
लेकिन आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं पहुंचने पर वहां के ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया।
इसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित 860 आवेदन आये.इसमें पी एम आवास से संबंधित लगभग 560 ,पशुपालन सेवाएँ संबंधित 16,राशन कार्ड सेवाएँ संबंधित 60,दाखिल खारिज के लिए 11, केसीसी लोन सेवाएँ संबंधित 42,वृद्धा पेंशन से संबंधित 34 ,विधवा पेंशन के लिए 50 आवेदन आये. इसमें कार्यक्रम में 160लोगों को कोविड19 का टीका दिया गया. मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक संजीत ठाकुर, रोजगार सेवक,अम्बिका सिंह, प्रखंड अपरेटर रहीम ,प्रिंस कुमार, सुनील सिंह सहित अन्य कर्मों मौजूद थे .