Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद निगरानी समिति द्वारा वार्ड नंबर 3 टूडली में एक खुली बैठक का आयोजन
निगरानी समिति द्वारा वार्ड नंबर 3 टूडली में एक खुली बैठक का आयोजन

टूंडला फिरोजाबाद
निगरानी समिति द्वारा वार्ड नंबर 3 टूडली में एक खुली बैठक का आयोजन संचारी रोग रोकथाम हेतु वार्ड सभाषद अवधेश राना की अध्यक्षता में किया गया जिससे वार्ड निवासियो को तय बरसात के मौसम में विशेष एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया गया । विजय कुमार व सुनील टैगोर नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद टंडला द्वारा साफ-सफाई, कचरा हेतु डस्टबीन का उपयोग करने , कूलर का जल प्रतिदिन बदलने , आसपास जल भराव न होने देने एवं खुले में शौच न करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं के प्रति सजग किया सुनील टैगोर पूर्व सैनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा साफ-सफाई में सहयोग/सुझाव हेतु वार्ड के लोगों से अपील की गई व धन्यवाद अर्पित किया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


