Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा बिहार जन वितरण प्रणाली विक्रेता हुए आक्रोशित सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन शहर में निकाला आक्रोश मार्च सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जन वितरण प्रणाली विक्रेता हुए आक्रोशित सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन शहर में निकाला आक्रोश मार्च सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Spread the love

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।

*ANCHOR :-* 9 सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समाहरणालय परिसर के सामने किया जो धरना प्रदर्शन कला भवन से निकलकर समाहरणालय होते हुए स्थानीय स्टेडियम के समीप धरना प्रदर्शन किया जहां सरकार के खिलाफ में प्रदर्शन की तो वही सरकार को आखिरी चेतावनी भी दी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का कहना है कि अगर हम लोगों की 9 सूत्री मांग पूरी नहीं होती है तो यह हमारा चरणबद्ध आंदोलन सड़क से लेकर के सदन तक अनवरत जारी रहेगा जानकारी हो कि देश की आजादी के बाद से आज तक डीलरों का लगातार शोषण किया जा रहा है आज भी जन वितरण प्रणाली को महज 1 क्विंटल खाद्यान्न के बदले ₹70 रूपए प्राप्त होता है उसी में उसका सारा गुजारा भत्ता करना पड़ता है डीलर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने बताया कि आखिर इतने कम रुपए में कैसे अपने बच्चे का भरण पोषण करेंगे परिवार का संचालन कर पाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना जैसी आपदा के समय में दिन-रात बिना डर और भय के एक ऐसा दुकानदार था जो उपभोक्ताओं के संपर्क में आकर प्रधानमंत्री गरीब अन्य कल्याण योजना से लाभ को लाभुकों के बीच पहुंचाता रहा ।

*BYTE :-* मो सलीम जिलाध्यक्ष डीलर संघ।
*BYTE :-* सोनू कुमार सिंह सचिव।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com