फिरोजाबाद गोवंश की अनदेखी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया विरोध
गोवंश की अनदेखी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया विरोध

फिरोजाबाद
गौशाला में एक हफ्ते में आधा दर्जन से ज्यादा गोवंश ने दम तोड़ा,भानु गुट में आक्रोश
चारा ना मिलने से,इलाज के अभाव में लगातार दम तोड़ रहे हैं गोवंश
सूखी तूरी खिलाई जा रही है गौवंश को,भानु गट ने प्रशाशन पर लगाए गंभीर आरोप
टूंडला ब्लॉक की पहाड़ीपुर भोड़ेला गौशाला में गौवंश की हो रही है अनदेखी
गोवंश की अनदेखी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने किया विरोध
भारतीय किसान यूनियन भानु के विरोध के चलते आज अधिकारियों ने गौशाला पर डाला डेरा
एक दिन में चार गोवंश तड़प तड़प कर मर जाने से आक्रोशित है भारतीय किसान यूनियन भानु
फिरोजाबाद । फिरोजाबाद मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर टूंडला ब्लॉक के पहाड़ीपुर -भोंडेला गौशाला में लगभग 100 से ज्यादा गौवंश की देखभाल यहां के केयरटेकर और पंचायत के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है लेकिन यहां पर अव्यवस्थाओं के चलते लगातार गोवंश अपना दम तोड़ रहे हैं भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार सहित तमाम लोगों का आरोप है कि यहां पर समुचित व्यवस्था न होने के कारण गायों की देखभाल तरीके से नहीं होने के कारण बीमार गोवंश का समय से इलाज ना होने के कारण उनका रखरखाव की व्यवस्था न होने के कारण पंचायत सचिव हेमा जादौन की लापरवाही के चलते लगातार गोवंश तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ रहे हैं
भानु के प्रदेश सचिव शिवा जादौन का कहना है कि अगर लगातार ऐसे ही दम तोड़ते रहेंगे तो भारतीय किसान यूनियन भानु बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी
भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते पहाड़ीपुर-भोंडेला गौशाला की दशा और दिशा अधिकारियों ने नहीं सुधारी तो भारतीय किसान यूनियन भानु आंदोलन करेगी
भानु के पदाधिकारियों का जमावड़ा होने से जिले के तमाम अधिकारी,पशु चिकित्सक व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बीमार गौवंश का इलाज करने के लिए टीमें लगातार कार्य कर रही है
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव
फीरोजाबाद
Subscribe to my channel
