फिरोजाबाद टूंडला नगर पालिका द्वारा का विशेष सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है
टूंडला नगर पालिका द्वारा का विशेष सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है

टूंडला फिरोजाबाद

टूंडला नगर पालिका द्वारा का विशेष सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है आज टूंडला नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल चक के दिशा निर्देश में हाईवे रीजेंसी के पास सफाई करवाते हुए पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार टैगोर समय का विशेष ध्यान रखते हुए सफाई करवा रहे हैं सुनील टैगोर ने बताया है कि इस समय बरसात चल रही है कहीं भी जलभराव और गंदगी ना हो इसी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस कूड़े को सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़ा वाहन में डालकर अनवारा प्लांट पर भिजवाया जा रहा है हमें ऐसे ही टूंडला वासियों का सहयोग मिलता रहे जिससे कि हम उनके सहयोग से विशेष सफाई अभियान को सफल बना सकें और टूंडला साफ स्वच्छ दिखाई दे बाहर से आने वाले यात्री टूंडला से जब गुजरे तो टूंडला की तारीफ करें ऐसी हमें अपेक्षा है टूंडला वासियों से ऐसे ही सहयोग मिलता रहे टूंडला वासियों के सहयोग से टूंडला एक मिसाल कायम करें
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



