उन्नाव पीड़ित पिता को आसीवन थाने से इंसाफ ना मिलने पर खटखटाया एसपी का दरवाजा
पीड़ित पिता को आसीवन थाने से इंसाफ ना मिलने पर खटखटाया एसपी का दरवाजा

*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट
पीड़ित पिता को आसीवन थाने से इंसाफ ना मिलने पर खटखटाया एसपी का दरवाजा…
बीते दिनों लड़की ने फांसी लगाकर अपनी अंतिम जीवन लीला समाप्त की थी…
लेकिन लड़की के पिता ने अपने गांव के ही तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि मेरी एक पुत्री को मार कर लटका दिया…
लड़की के पिता ने बताया कि मेरे घर में दो महिलाएं और एक अज्ञात व्यक्ति आकर मेरी लड़की के साथ हाथापाई और जान से मारने की बात कह रहा थी…
छोटी बहन ने घर में अपने बड़ी बहन के साथ हाथापाई करते देख कर अपने पिता को जाकर बताया…
जब 20 मिनट में लड़की के पिता अपने घर पहुंचा तो देखा कि लड़की फांसी के फंदे पर झूल रही है…
लेकिन लड़की के पिता का कहना है कि मेरे घर में आई हुई महिलाओं ने ही मेरी लड़की को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया…
पीड़ित पिता इंसाफ पाने के लिए कई बार रसूलाबाद चौकी और थाना आसीवन पहुंचा लेकिन पीड़ित की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई…
जिसको लेकर पीड़ित आज पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगाई…
पीड़ित के माता और पिता ने कहा अगर इंसाफ नहीं तो मुख्यमंत्री के यहां जाकर करेंगे आत्मदाह।
*पूरा मामला थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम पमेधीया का है।*
Subscribe to my channel



