Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद महावीर उपवन में हो रही नाली अवरुद्ध को मौके पर जाकर सफाई कर्मचारियों से नाली की सफाई करवाते हुए पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील. टैगोर
महावीर उपवन में हो रही नाली अवरुद्ध को मौके पर जाकर सफाई कर्मचारियों से नाली की सफाई करवाते हुए पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील. टैगोर

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला क्षेत्र के फिरोजाबाद रोड पर स्थित महावीर उपवन में काफी समय से नाली चौक हो गई थी घरों से निकलने वाला गंदा पानी वही भर जाया करता था इसकी शिकायत जब पूर्व सैनिटरी इंस्पेक्टर सुनील टैगोर से की गई तो उन्होंने तुरंत नगर पालिका से सफाई कर्मचारी बुलवाकर हो रही नाली चौक को तुरंत साफ कराया जब जब जाकर घरों से निकलने वाला गंदा पानी बाहर नाले पर निकला वहां पर लगे कूड़े के ढेरों को भी जेसीबी द्वारा साफ कराया गया वहां के रहने वालों ने सुनील टैगोर धन्यवाद दिया कि हम काफी समय से परेशान थे आपने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर साफ कराया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद