सहरसा बिहार सिमरी बख्तियारपुर थाना के धनपुरा गांव में 2 महिला के पति संतोष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या लाया गया पोस्टमार्टम के लिए
सिमरी बख्तियारपुर थाना के धनपुरा गांव में 2 महिला के पति संतोष ने फांसी लगाकर की आत्महत्या लाया गया पोस्टमार्टम के लिए

रिपोर्ट विकास कुमार
सहरसा :- मामला सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना और कनेरिया ओपी क्षेत्र के धनुपूरा गांव वार्ड 10 का है जहां संतोष ने दो शादी कर रखा था पहली शादी उसने 2010 में की थी उससे उसे 2 पुत्र थे और दूसरी शादी 17 मार्च 2022 में की थी दूसरी पत्नी की परिजन द्वारा उसे बार-बार तंग किया जा रहा था और बीते दिन मृतक संतोष की सांस, बड़ी साली, बड़ा साला और 2 साला अन्य लोगों के साथ उसके घर पर आकर इसके खिलाफ पंचायत भी बुलाया आपको बता दें दूसरी पत्नी के परिजन के द्वारा प्रताड़ित किया गया और आर्थिक दंड देने को लेकर तंग कर रहा था इसी से परेशान होकर संतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस मामले को लेकर कनेरिया ओपी ने दूसरी पत्नी के सभी परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है हालांकि मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजन के हवाले कर दिया जाएगा।
Subscribe to my channel


