फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया
भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
आज आज भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर भाजपाइयों ने पुष्पांजलि अर्पित की भाजपा नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का समूचा जीवन राष्ट्र को समर्पित था भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थी सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है । उनका चरित्र अनुकरणीय था अपने पवित्र देश की प्राप्ति के लिए वह सदैव आपका विश्वासी एवं कर्तव्य परायण स्वाभिमानी होता है ऐसी ही थी वीरांगना लक्ष्मीबाई।भाजपा अनुसूचित मोर्चा बृजक्षेत्र के सह प्रभारी रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ था इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे जी एवं माता का नाम भागीरथी बाई था बाजीराव पेशवा की सेना में मैं सेनानायक होने के कारण मोरोपंत पर भी पेशवा की कृपा रहने लगी रानी लक्ष्मीबाई अपने बाल्यकाल में मनुभाई के नाम से जानी जाती थी 18 अट्ठारह सौ चौवन को लॉर्ड डलहौजी ने गोद की नीति के अंतर्गत दत्तक पुत्र दामोदर राव की गोद स्वीकृत कर दी और झांसी को अंग्रेजी राज्य में मिलाने की घोषणा कर दी थी पोलिटिकल एजेंट की सूचना पाते ही रानी के मुख से यह वाक्य प्रस्फुटित हो गया कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी झांसी पर अंग्रेजों का अधिकार 18 से 54 में हुआ झांसी की रानी ने पेंशन स्वीकृत कर दी वह नगर के राज महल में निवास करने लगी थीं इस दौरान भाजपा नेता सुशील पोनियां, एवं जिलामंत्री संजय परमार ने दी उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस दौरान दुष्यन्त जादौन,तरूण शर्मा, लोकेश जादौन, जितेन्द्र शर्मा,आजाद जैन,सतीश शर्मा,रिंकू उपाध्याय,आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



