भवनाथपुर : वर्तमान झारखंड सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध भाजपा मंडल ईकाई भवनाथपुर ने दिया एकदिवसीय धरना

भवनाथपुर से संवाददाता शिव कुमार की रिपोर्ट



वर्तमान हेमंत सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आज भवनाथपुर भाजपा मंडल ईकाई के तत्वधान में भाजपाइयों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव उर्फ जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय से सैकड़ों संख्या में हाथों में तख्ती एवं बैनर लेकर भवनाथपुर बाजार ,कर्पूरी चौक होते प्रखंड मुख्यालय भवनाथपुर परिसर में पहुँचे और हेमंत सरकार के विरुद्ध नारा लगाया और धरना पर बैठ गए।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा की हेमंत सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर भवनाथपुर विधानसभा के जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है यही कारण है कि पिछली सरकार में ही बनकर तैयार भागोडीह बिजली ग्रिड को चालू नही कराया जा रहा है।गलत नियोजन नीति लाकर हिंदी को हटा दिया, NH 75 सड़क की स्थिति जर्जर है। तुलसीदामर माइंस बंद कर दिया गया,बालचौरा पूल बंद ही कर दिया है ,बेरोजगारी और पलायन सर चढ़ कर बोल रहा है जबकि चुनाव पूर्व बेरोज़गारी भत्ता नवजवानों को 5 एवं 7 हजार देने का वादा किया था साथ ही प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को नोकरी का वादा भी फेल हो गया। यहाँ के किसानों का धान भी नही ख़रीदा गया और जो किसी तरह बेचे उन्हें अभी तक भुगतान भी नही हुआ, वही यूरिया ,डीएपी खाद की कालाबाजारी जोरो पर है यूरिया का मानक मूल्य 266 के बदले 600 रुपया में कालाबाजरी किया जा रहा है,किसानों का ऋण माफी का वादा भी फेल हो गया,भवनाथपुर विधान सभा मे माननीय विधायक श्री भानु प्रताप शाही जी के प्रयास से पूर्वर्ती सरकार के द्वारा स्वीकृत जनहित की उपयोगी योजनाओं को बंद कर दिया गया।बालू की घोर किल्लत के कारण पीएम आवास सहित अन्य जनोपयोगी योजना बंद है।
इस एकदिवसीय धरना के माध्यम से हमलोग महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते है कि वर्तमान झारखंड की विषम परिस्थिति पर संज्ञान लिया जाए,अन्यथा पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
उपस्थित नेताओं के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम मांगपत्र अंचल पदाधिकारी श्री रमाशंकर श्रीवास्तव को समर्पित किया गया।
मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राजेश जायसवाल,अनिल चौबे,विनय चौबे,मनोज सिंह,सुनील कुमार सिंह,विपिन चौबे,भानु गुप्ता,ब्रजेश चौबे,सुनील राम,पिंटू सिंह,सरिता विश्वकर्मा,प्रमिला देवी,टुकु सिंह,सुनील पांडेय,मनोज प्रजापति,रंजीत कुमार,जेपी गुप्ता,निरंजन पाठक,सुनील यादव,लालमोहन यादव,प्यारेमुहमद अंसारी,मोतीलाल पासवान,राजेश्वर पासवान,मनोहर साह,प्रदीप यादव,रामलाल साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



