Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद मतदान स्थल पर शांति पूर्वक मतदान कराया गया

Spread the love

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

दिनांक 22/04/2022 को मतदान स्थल पर शांति पूर्वक मतदान कराया गया एनसीआरएमयू के आवाहन पर कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के मतदान के लिए सभी विभागो मे जाकर कर्मचारियो से मतदान करने की अपील की एंव उनको मतदान करने हेतु चुनाव क्षेत्र के बारे मे अवगत कराया | चुनाव क्षेत्र के नाम इस प्रकार है : एस0 एस0 / टूंडला , इलेक्ट्रिक फॉर मेन /टूंडला , आरएमपी /टूंडला , रेलवे अस्पताल/ टूंडला |
जिनके प्रत्याशी
1. दीपक कुमार शर्मा – चुनाव चिन्ह – मुर्गा , मतदान स्थल –रेलवे अस्पताल / टूंडला
2. मुकेश कुमार – चुनाव चिन्ह – मुर्गा , मतदान स्थल –, इलेक्ट्रिक फॉर मेन /टूंडला
3. प्रवीण कुमार – चुनाव चिन्ह – गिलास , मतदान स्थल –, आरएमपी /टूंडला
4. मनोज कुमार मीना – चुनाव चिन्ह – सिलाई मशीन , मतदान स्थल –, एसएस /टूंडला

इन सभी प्रत्याशियो के लिए आज दिनांक 21/04/2022 को आगामी कॉपरेटिव बैंक के चुनाव मे मतदान के लिए सभी विभागो मे जा – जा कर प्रचार किया गया | साथ ही साथ एनसीआरएमयू टूंडला के सभी पदाधिकारियों ने स्टेशन परिसर , कंट्रोल ऑफिस , आरपीएफ़ ऑफिस , सीआरएस , ट्रेन लाइटिंग , लॉबी टूंडला, रेलवे अस्पताल , कै0 एंव वै0 ,एस & टी , सीएचआई कॉलोनी एंव आईओडबल्यू विभाग, मे जाकर डोर टू डोर प्रचार कर कॉपरेटिव बैंक की उप्लब्धिया कर्मचारियो को बताई एंव कर्मचारियो को विश्वास दिलाया कि उनकी सारी समस्याओ का समाधान मेंस यूनियन जल्द से जल्द कराएगी एंव सभी प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपील की एंव सभी को विशवास दिलाया कि मेंस यूनियन हमेशा रेल कर्मचारियो के हित मे हमेशा कार्य करेगी एंव सभी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराएगी | जिसमे मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार कनोजिया विकास कुमार सिंह . बलराम , दीपक शर्मा , जयकिशन अजवानी ,केपी सिंह , अमित पाल सिंह, मनोज मीना , सरदार सिंह , राजीव यादव , कैलाश गौड़ , ग्यानेंदर सिंह , प्रवीण यादव , रवि यादव , , गोविंद विश्व कर्मा कैलाश चन्द्र , रूप चंद शिव चरण आदि सम्मिलित हुये |

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com