चित्रकूट ग्राम पंचायत सुरसेन में जख्मी सांड की दवा ग्रामीणों ने करवाई
ग्राम पंचायत सुरसेन में जख्मी सांड की दवा ग्रामीणों ने करवाई

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लॉक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरसेन में गांव समाज सांड को चोट लगी थी युवा समाजसेवी सत्यवीर सिंह ने बताया साड को चोट पैर में 2 माह पहले लगी थी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सांड के ऊपर वार किया गया था हमने बहुत प्रयास किया प्रहार करने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका 2 माह पहले भी पशु चिकित्सा अधिकारी व उनके सहयोगी के द्वारा दवा की गई थी लेकिन स्थित सही नहीं हो पा रही थी यह सूचना जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी राजापुर संजय सिंह को प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत ही अपने स्टाफ के लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर दवा की इस मौके सत्यवीर सिंह हिंदू युवा वाहिनी नीलेश तिवारी नंगा गुप्ता मान सिंह यादव चंद्रभान यादव लवकुश यादव आदि ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया गया
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

