Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार डीआईजी की एक नई अनोखी पहल नवनिर्मित थाने का उद्घाटन चौकीदार और महिला सिपाही के हाथों से फीता काटकर कराया शुभारंभ
डीआईजी की एक नई अनोखी पहल नवनिर्मित थाने का उद्घाटन चौकीदार और महिला सिपाही के हाथों से फीता काटकर कराया शुभारंभ

*रिपोर्ट :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
सहरसा जिले में एक अनोखी तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे और एसपी लिपि सिंह एक नवनिर्मित थाने का उद्घाटन करने के लिए पहुंच गए दरअसल सहरसा जिले के बिहरा थाना में नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन समारोह था इस उद्घाटन समारोह में कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे और एसपी लिपी सिंह शिरकत किए जब बारी उद्घाटन की आई तो शिवदीप लांडे ने एक महिला सिपाही बबिता कुमारी और चौकीदार मो कबीर आलम को आगे बढ़ाया और उनके हाथों थाने के भवन का उद्घाटन करवाया गया जिसके बाद महिला सिपाही और थाने के चौकीदार भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस पदाधिकारियों ने ऐसी इज्जत आज तक नहीं दी मालूम हो कि कोशी रेंज के डीआईजी से किसी न किसी कार्य को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं ।
Subscribe to my channel



