आगरा शिक्षिका रानी चाहर को दोहरी उपलब्धि पर मिला सम्मान
शिक्षिका रानी चाहर को दोहरी उपलब्धि पर मिला सम्मान

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
किरावली। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ब्लॉक अकोला के कंपोजिट विद्यालय बल्हेरा में कार्यरत सहायक अध्यापिका रानी चाहर द्वारा लगातार सफलता के सोपान स्थापित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा मिल रहे लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिशों के बीच रानी चाहर द्वारा हासिल की जा रही उपलब्धियों से आगरा जनपद गौरवान्वित हो रहा है।
बताया जाता है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति हेतु राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा के “सक्रिय टीम सदस्य” के संदर्भ में रानी चाहर ने उत्कृष्ट कार्य किया है। क्लस्टर लेवल पर विभाजित विभिन्न बिंदुओं पर रानी चाहर ने नोडल अधिकारी डायट प्राचार्य धीरेंद्र कुमार और कोऑर्डिनेटर डायट प्रवक्ता डॉ मनोज वार्ष्णेय और डॉ प्रज्ञा शर्मा के मार्गदर्शन में बेहतरीन कार्य करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। वहीं रानी चाहर ने स्वच्छता और स्वास्थ्य मॉड्यूल का अंग्रेजी में अनुवाद करते हुए अकोला ब्लॉक सहित समस्त जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि पर डायट प्राचार्य धीरेंद्र कुमार ने उनको प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है। बीईओ अमरेश कुमार ने खुशी जताई है।
Subscribe to my channel



