फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन की चाॅक-चैबंद व्यवस्था के बीच जामा मस्जिद में हुई जुमे की नमाज
पुलिस प्रशासन की चाॅक-चैबंद व्यवस्था के बीच जामा मस्जिद में हुई जुमे की नमाज

फिरोजाबाद। शुक्रवार को शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस दौरान जिले के आला अधिकारियो ने शहर में भ्रमण किया।
शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में पुलिस प्रशासन की देखरेख में जुमे की नमाज अदा की गई। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियां व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखाई दिए। इसके अलावा शहर की शाही मस्जिद, मस्जिद मेवा फरोशान, आगा साहब मस्जिद, कर्बला मस्जिद, फिरोज शाह मस्जिद, शेख लतीफ मस्जिद, मक्का मस्जिद, कादरी मस्जिद, बसिया मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान एसडीएम मनोज सिंह एवं सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने शहर में भ्रमण कर नमाजियों से मुलाकात की। सभी से अपील की कि प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें कोई भी समस्या होने पर हमसे संपर्क करें। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी जमील नासिर अबरारी ने लोगों किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने एवं सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट व कमेंट ना करने की अपील की। इस दौरान सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, सीओ सदर हीरा लाल कनौजिया, थाना प्रभारी उत्तर संजीव दुबे, थाना प्रभारी दक्षिण बैजनाथ सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह, एसएसआई साउन अली आदि मौजूद रहे।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



