Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा 18 वर्षीय युवक को छाती में मारी गोली
18 वर्षीय युवक को छाती में मारी गोली

विकास कुमार सहरसा (बिहार)
बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगछिया स्टेशन खादीपुर बाजार के मछली हाट के पास आपसी विवाद में खोनहा निबासी बबलू कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया । जिसको आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकरी अनुसार मछली हाट में दो युवकों के बीच हुई विवाद में एक खोनहा निवासी बबलू को गोली मारकर घायल कर दिया गोली जख्मी के छाती में लगने की बात कही जा रही है। हालांकि घटना आपसी विवाद का बताया जा रहा है।सूचना मिलने पर बिहरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानवीन में जुट गई। थानाध्यक्ष अकमल हुसेन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।