फिरोजाबाद दबंग चोर ने लगाई झोपड़ी में आग
दबंग चोर ने लगाई झोपड़ी में आग

*ब्रेकिंग फ़िरोज़ाबाद*
फ़िरोज़ाबाद: नारखी थाना क्षेत्र के गांगनी के पास एक सरकारी नाला हैं वही पर एक अति गरीब रफीक उर्फ पप्पू ने अपनी झोपड़ी रख ली थी। और उसी में मोटरसाइकिल व साइकिल का पिंचर जोड़कर गुजर बसर करता था। तो उसका विरोध वीरेश यादव पुत्र सोवरन सिंह गांव राम गढ़ी का निवासी ने किया। क्योंकि वीरेश यादव एक क्षेत्र का नामी गुंडा व चोर है झोपडी को हटाने को लेकर रफीक और वीरेश यादव के बीच कुछ दिन पहले कहा सुनी हुई थी। और जब झगड़ा शान्त हो गया तो जाते समय वीरेश ने रफीक को चैलेंज दिया कि तुझे तो में देख लूँगा। आज रात 11:00 बजे कोई नहीं मिला तो अपने साथियों के साथ मिलकर झोपड़ी में आग लगा दी। फिर राहगीर ने पप्पू को सूचना दी कि आपके घर में किसी ने आग लगा दी है। फिर गांव बालो ने मिलकर आग पर काबू पाया। उसमे जला समान 4 चारपाई, कपड़े,सभी के रखे आधार कार्ड, बैंक पास बुक,दरी, चादर गेंहू, चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। करीब 11:25 पर 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। वीरेश यादव क्षेत्र में खुलेआम दबंगई दिखाता है और लोगों को परेशान भी करता है जिस जगह पर उसने झोपड़ी में आग लगाई है उसी जगह पर वह छोटी छोटी चोरियों को अंजाम देता है उस जगह पर रफीक मैं अपना रहने के लिए अपनी एक झोपड़ी डाल रखी थी जिससे कि वह चोरी नहीं कर पाता था उसी की वजह से झोपड़ी में आग लगा दी है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद