पाकुड़ नवागंतुक अनुमंडल पदाधिकारी का युवा जदयू ने किया स्वागत है

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
नवागंतुक अनुमंडल पदाधिकारी का युवा जदयू ने किया स्वागत है
नगर में जाम की समस्या से कराया अवगत
पाकुड़ । युवा जनता दल (यू)के जिला अध्यक्ष अमन कुमार भगत। नवागंतुक अनुमंडल पदाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं नगर में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या पर चर्चा की।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क कर शहर में आए दिन ट्रैफिक एवं जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए श्री भगत ने अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी की चौक चौराहों पर उचित एवं व्यवस्थित ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है । रेलवे फाटक से लेकर पुराने डीसी कार्यालय तक जाम की समस्या प्रायः बनी रहती है। खासकर नो एंट्री खुलने के समय सड़क पर भारी वाहन के प्रवेश करते ही जाम की समस्या बढ़ जाती है। सड़क पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती है। जिससे हर आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी और असुबिधाओ का सामना करना पड़ता है ।खासकर इस जाम का शिकार एंबुलेंस भी होता है । जाम होने के कारण एंबुलेंस को प्रतिदिन विलंब होती है। कहीं कोई देखने हटाने वाला नहीं है श्री भगत ने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुरोध किया है इ
शहर के रेलवे फाटक, गांधी चौक, स्टेट बैंक बाजार शाखा, हरिन चौक ,अंबेडकर चौक, हाट पारा चौक इन सभी स्थलों पर दो दो ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अबिलंब की जाए ताकि शहर वासियों को जाम से मुक्ति मिल सके।मौके पर अनिकेत ठाकुर एवं राज ठाकुर उपस्थित थे
Subscribe to my channel

