Breakingएक्सक्लूसिवखेल

CSK vs DC: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली को दी मात, मिली चौथी जीत

CSK vs DC: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली को दी मात, मिली चौथी जीत

Spread the love
unnamed

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हरा दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का 55वां मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया

दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए।
जवाब में दिल्ली की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई।
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 25 रन मिचेल मार्श ने बनाए. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर (24), कप्तान ऋषभ पंत (21) और डेविड वॉर्नर (19) ही दहाई के आंकड़े को छू सके

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डेवन कॉनवे ने 87 रन जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 रन बनाए.
चेन्नई के लिए मोइन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरजीत सिंह ने दो-दो जबकि महीश तीक्षणा ने एक विकेट चटकाया।

चेन्नई ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिनमें से 4 में जीत दर्ज की. वहीं, दिल्ली ने 11 में से 5 में जीत दर्ज की है. चेन्नई 8 अंकों के साथ 8वें जबकि दिल्ली 10 अंकों के साथ तालिका में 5वें नंबर पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-XI): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-XI): डेविड वॉर्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नॉर्खिया

धोनी ने सीजन के शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी. चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा और सीजन के बीच में ही जडेजा ने वापिस कप्तानी धोनी को सौंपी.

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com