फिरोजाबाद थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर करुआ उर्फ कलियान को 01 अवैध तंमचा 315 बोर ,03 जिन्दा कारतूस315 बोर एवं चोरी के माल बरामद सहित किया गया गिरफ्तार
थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर करुआ उर्फ कलियान को 01 अवैध तंमचा 315 बोर ,03 जिन्दा कारतूस315 बोर एवं चोरी के माल बरामद सहित किया गया गिरफ्तार

फिरोजाबाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त करुआ उर्फ कलियान निवासी बरनाहल जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया । जिससे थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0स0 129/2022 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि में चोरी गया माल अभियुक्त करुआ उर्फ कलियान के कब्जे से चोरी किये हुए जेवरात व एक अदद देशी तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए ।
*घटना का विवरण- दिनांक 06.05.22 को वादी श्री अनसार पुत्र गफार निवासी 19/8 लेवर कालोनी थाना लाइनपार ने सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर से चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 129/22 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 11.05.22 को वादी श्री मौ0 आफताब पुत्र मौ0 शरीफ निवासी लेबर कॉलोनी व वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार ने सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर से चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त दोनों घटनाओ के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा पूछताछ में कबूल किया है और घटनाओं से सम्बन्धित माल भी बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
करुआ उर्फ कलियान उर्फ प्रदीप पुत्र मनीराम निवासी सैय्यदपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर ।
2. 03 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर ।
3. चांदी की अंगूठी ।
4. एक नग तोडिया ।
5. चांदी की पाईजेब एक जोडी ।
6. एक जंजीर चादी की ।
7. दो खडुआ चांदी ।
आपराधिक इतिहास अभियुक
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद आवाज इंडिया लाइव
Subscribe to my channel



