Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता विदेशी शराब धराया

पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता विदेशी शराब धराया
ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा बिहार
सहरसा जिला के
पस्तपार शिविर अंतर्गत पिकप गाड़ी पर लदे विदेशी शराब पस्तपार बाजार कै समीप पकड़ाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर जोकि 08 पेटी रॉयल प्लेयर 370 ml, और 37 पेटी 180 ml कुल 45 पेटी विदेशी शराब जप्त किया गया पिकप वाहन नंबर BR 43 GA 5830 हैं। पस्तपार शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमार सुबह के लगभग 6 बजे गिरफ्तारी किया गया। जिसकी खिलाप उत्पाद अधिनियम के तहत सूचना दर्ज कर दिया गया।
Subscribe to my channel



