फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के पास कोर्ट में आदेश पर अवैध शराब को कराया नष्ट

*नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की रही मौजूदग़ी, बताया 92 मालों को कराया नष्ट*
*जारी है कार्यवाहियों का दौर, बीते दिन रामगढ पुलिस कार्यवाही आई थी सामने*
फ़िरोज़ाबाद-माननीय न्ययालय सीजेएम फ़िरोज़ाबाद में आदेशानुसार विभिन्न थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब को नष्ट कराने का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में आज इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के पास थाना दक्षिण पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की मौजदूगी में 92 मालों को नष्ट कराया।
बताते चलें थाना दक्षिण पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सीजेएम फिरोजाबाद से आबकारी अधिनियम के 92 मालो को नष्ट करने का आदेश कराया गया था जिसके अनुपालन में आज सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर के समक्ष थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के पास आबकारी अधिनियम के 92 मालों को नष्ट कराकर निस्तारण कराया गया। सीओ सिटी ने नगर मजिस्ट्रेट के साथ मामले में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। बीते दिन भी रामगढ पुलिस ने 90 मालो को नष्ट कराया था कार्यवाहियों का सिलसिला जारी है।
जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



