Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लि0 सुपौल का वार्षिक आम सभा किया गया
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लि0 सुपौल का वार्षिक आम सभा किया गया

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर स्थित सहकारिता कार्यालय में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ मिलकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लि0 सुपौल,का वार्षिक आमसभा करने की है।
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री शत्रुघ्न मंडल,ने बताया की आज वार्षिक आमसभा आयोजन किया गया है।
जिसमें सभी पैक्स अध्यक्षों सहित व्यपार का शाल भर का हिसाब देना पड़ता है।
साथ हीं ये भी बताया की सभी पैक्स अध्यक्ष ज्यादा से ज्यादा किसान का खाता खोलवाएँ।
ताकि त्रिवेणीगंज में भी एक बैंक खुलवाया जा सके।
जिससे किसानों और अध्यक्षों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
सुनिए और क्या कुछ कह रहे हैं।
BCO, उन्हीं की जुबानी।
बाईट:-श्री शत्रुघ्न मंडल, BCO, त्रिवेणीगंज।
Subscribe to my channel


