कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर लगाया जीत का ‘चौका
*कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर लगाया जीत का ‘चौका’* IPL 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरो में केकेआर को 153 रनों का टारगेट दिया,
इस स्कोर को केकेआर की टीम ने नीतिश राणा और रिंकू सिंह की लाजवाब बल्लेबाजी के चलते 5 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर लिया। कोलकाता इस जीत के बाद 7वें पायदान पर है, वहीं राजस्थान तीसरे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंदो पर 54 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर ने 27 रन, जोस बटलर ने 22 रनों की पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और छक्का शामिल था. नीतीश राणा ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और 37 गेंदों में 48 रन बनाए. इन दोनों ही बल्लेबाजों की वजह से केकेआर की जीत मिली. आईपीएल 2022 में केकेआर की ये चौथी जीत है. इससे उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा हो गई हैं.
IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल: