फिरोजाबाद एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा थाना लाइनपार का किया गया औचक निरीक्षण

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
थाने के टॉप-10 अपराधियों को नये सिरे से चिन्हित कर करें कड़ी कार्यवाही ।
थाने पर खड़े मुकदमाती /लावारिस वाहनों का करें विधिक निस्तारण ।
आज दिनांक 29-04-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना लाइनपार का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा थाने के समस्त रजिस्टरों, आईजीआरएस की स्थिति, कम्प्यूटर रूम, बैरक, भोजनालय, बन्दी हवालात आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में साफ-सफाई एवं अभिलेखों का उचित रखरखाव करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । साथ ही थाने के भू-माफिया, टॉप-10, गैंगस्टर , गुण्डा , हिस्ट्रीशीटर, अपराध रजिस्टर न0-04, रजिस्टर न0-8 एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधियों की समीक्षा करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने तथा जनसुनवाई को प्रभावी बनाने व छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर पहुँचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात आगन्तुक रजिस्टर में दर्ज पीड़ित की शिकायत के सम्बन्ध में महोदय द्वारा स्वयं फोन से वार्ताकर थाना लाइनपार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से फीड़बैक लिया गया ।
Subscribe to my channel



