दिल्ली और कोलकाता में से किसका पलड़ा रहेगा भारी

*दिल्ली और कोलकाता में से किसका पलड़ा रहेगा भारी*
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (DCvsKKR) आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 41वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीज़न अब तक एक जैसा रहा है. धमाकेदार शुरुआत करने के बाद दोनों टीमों के प्रदर्शन में कमी आई है. इस सीज़न यह टीमें दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. जहां दिल्ली का इस सीज़न ओपनिंग पेयर शानदार रही है, वहीं केकेआर को बार-बार अपनी सलामी जोड़ी में बदलाव करना पड़ा हैआईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का ओपनिंग पेयर ज़बरदस्त रहा है. भारत के आक्रामक ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने मिलकर दिल्ली को इस सीज़न लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों ही बल्लेबाज़ को आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करना अच्छा लगता है और दोनों पारी के पहले ओवर से ही बड़े शॉट्स खेलकर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं. शुरुआती 6 ओवर में फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाते हुए यह दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े हिट्स लगाते हैं और टीम को ज़बरदस्त स्टार्ट दिलाते हैं.
Subscribe to my channel

