सहरसा समय देकर ग्राम सभा की बैठक में नहीं आए पंचायत सचिव व किसान सलाहकार

*समय देकर ग्राम सभा की बैठक में नहीं आए पंचायत सचिव व किसान सलाहकार*
*सुभाष राम ब्यूरो चीफ सहरसा बिहार*
सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पामा पंचायत में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लाभान्वित करने के लिए कई पदाधिकारी उपस्थित होना था लेकिन आश्चर्य की बात है ग्रामीण से लेकर के मुखिया तक पंचायत सचिव, पंचायत कृषि सलाहकार का इंतजार में 2 घंटा से अधिक समय तक राजीव गांधी सेवा केंद्र पामकला में 10:00 बजे से 12:00 बजे तक इंतजार करते हुए तपती धूप में देखा गया। पामा मुखिया विनोद कुमार पप्पू ने बताया कि यहां के जनता के साथ 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हम लोग बैठे हुए हैं लेकिन पंचायत सचिव कृषि सलाहकार अभी तक नहीं आए हैं एक बार फिर से सवाल के घेरे में किसान सलाहकार पंचायत सचिव दिख रहा है आखिर यह लोग पंचायत में कब समय देते हैं इस पर क्यों नहीं करवाई होती है समिति पति रंजीत शाह ने बताया कि लगातार हम इसकी शिकायत प्रखंड सभागार में उठा रहे हैं लेकिन कोई पदाधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है वही ग्रामीणों ने बताया कि अगर पंचायत सचिव किसान सलाहकार को नहीं आना था तो इसकी सूचना हम लोग तक पहुंचा देते हम लोग अपने काम के लिए चले जाते। सच तो यह है कि पंचायत सचिव किसान सलाहकार पंचायत में अपना समय देना ही नहीं जानते जो भी समय बचते हैं वह दलाल के पीछे बिता देते हैं। अब देखना है क्या कार्रवाई हो पाते हैं या नहीं। आखिर एक जनप्रतिनिधि वह करके भी पंचायत सचिव व किसान सलाहकार का इंतजार में बैठा रहे इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।
बाइट /+*मुखिया विनोद कुमार पप्पू, व समिति पति रंजीत शाह, एवं ग्रामीण
Subscribe to my channel



