बांदा हनुमान मंदिर पर दबंगों के कब्जे से परेशान ग्रमीण
हनुमान मंदिर पर दबंगों के कब्जे से परेशान ग्रमीण

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हरा के ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर गांव में बने पुराने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर जानवर बांधने व कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी नरैनी व क्षेत्राधिकारी नरैनी से कर जांच कर कार्यवाई की मांग की गई।ग्रामीणों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के द्वारा जांच के आदेश दिए गए है।
ग्रामीणों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कि गांव में स्थित हनुमान मंदिर को उन्होंने चंदा करके 10 वर्ष पूर्व बनवाया साथ ही चबूतरा व खड़ंजा बनवाकर उसका जीणोद्धार करवाया गया था।मंदिर परिसर की जमीन पर गांव के दबंग अलखराम पुत्र बद्री व मुन्नीलाल पुत्र सरजू खूंटा गाँड़कर अपने पशुओं को बांधते है जिससे परिसर में गंदगी फैलती है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उक्त लोगों को मंदिर परिसर में जानवर बांधने से मना किया तो उक्त दबंग उनके साथ गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते है।उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच कर मंदिर परिसर से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई।
इस दौरान उपस्थित लोगों में भैरमदीन,गंगाराम,शिवसागर, आशीष कुमार,कुन्नी,छोटेलाल,बुद्धराम, धर्मपाल, रामजी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


