फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद में आजकल बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक में सेटिंग का खेल चल रहा


फिरोजाबाद । जनपद फिरोजाबाद में आजकल बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक में सेटिंग का खेल चल रहा है जिसका खुलासा नित्य प्रतिदिन हमारा चैनल कर रहा है जिसमे लगभग आधा दर्जन शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने सस्पेंड भी कर दिया है इसी बाबत एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की टीम एका ब्लॉक के एक नगला नोझर के प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आदेश का रियलिटी चेक करने के लिए पहुंची तो वहां पर पत्रकारों की टीम ने 8:00 बजे जाकर रियलिटी चेक किया तो वहां पर पाया एक अध्यापक 8:00 बजे स्कूल का ताला खोल रहा था वहीं दूसरी ओर एक महिला शिक्षक 8:12 पर अपनी स्कूटी से विद्यालय में आई थी इस बाबत की जानकारी एक टीवी चैनल के पत्रकारों की टीम ने जब उससे जाना कि आप इतनी लेट क्यों आई हो तो महिला शिक्षक इतना सुनते ही आग बबूला होकर आपा खो बैठी और कवरेज कर रहे पत्रकार के मोबाइल को छीन लिया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया साथ ही पास के गांव से ही अन्य लोग आ गए जिससे महिला शिक्षिका के साथ-साथ अन्य अध्यापकों ने टीवी चैनल की टीम को स्कूल में बंधक बना लिया पेट्रोल डालकर जान से मारने की जाति सूचक शब्द बोल कर उनके साथ मारपीट की
पत्रकारों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई पुलिस के माध्यम से थाने में आकर अपनी जान बचाई
वही हम बताते चलें के महिला शिक्षिका अंकिता ने कवरेज करने गई टीम पर दुपट्टा खींचने,छेड़खानी करने व हाथापाई करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं
सबसे खास और सबसे अहम बात यह है कि जब पत्रकार कवरेज कर रहे थे वहां पर सेकड़ो लोग वहां पर मौजूद थे तो पत्रकारों ने शिक्षक महिला के साथ छेड़खानी कैसे कर दी
हम बताते चलें कि इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कवरेज करने के दौरान पत्रकार,शिक्षक महिला अंकिता से दूर दूर भाग रहा है लेकिन महिला अपना आपा खोए उस पत्रकार को खदेड़ते जा रही है और बुरी तरह उसे धमका रही है ।
इस वीडियो के माध्यम से बिल्कुल स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यह दबंग महिला अंकिता विद्यालय में लेट आई थी और अपने ऊपर सस्पेंशन की कार्यवाही के डर से इतनी तमतमा गई कि अंकिता ने उस पत्रकार पर छेड़खानी दुपट्टा खींचने व हाथापाई करने के भी आरोप लगा दिए
वहीं दूसरी ओर टीवी चैनल के पत्रकारों की टीम ने भी वहां पर बंधक बनाए जाने पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने जाति सूचक शब्द बोल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी तहरीर स्थानीय थाना फरिहा के अंतर्गत दी है
बताते चलें कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का रियलिटी चेक करने के आदेश दिए हैं कि जो भी कर्मचारी जो भी अधिकारी जिसका समय निर्धारित है उस समय पर अपने कार्यालय नहीं जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी
उसी के बाबत यह एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की टीम ने रियलिटी चेक किया था उसी के दरमियान यह घटना घटी है अब देखना यह होगा के ऐसी दबंग महिला शिक्षक जो कि हमेशा लेट आने वाली शिक्षिका के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है ।
1 Catch words
एक टीवी चैनल का पत्रकार लगातार दबंग महिला शिक्षक अंकिता से भाग भाग कर वीडियो बना रहा है कहीं महिला दबंग शिक्षक अंकिता उसे छूना ले लेकिन दबंग महिला शिक्षक फिर भी उस पर छेड़खानी,दुपट्टा खींचने व हाथापाई करने का आरोप लगा रही है हम इन विज़ुअल्स के माध्यम से इन वीडियो के माध्यम से दर्शकों को दिखाना चाहते हैं कि महिला अपने सस्पेंशन की कार्यवाही के डर से कहां तक गिर गई है और किस तरह से दबंगई दिखा रही है
2 Catch words
प्राथमिक विद्यालय नगला नोजहर में मध्यान भोजन की रसोई के विजुअल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से वहां पर गैस सिलेंडर पड़े हुए हैं किस तरह से वहां पर टूटे फूटे गैस पाइप पड़े हुए हैं और वही रसोई में कहीं भी मध्यान भोजन,जो बच्चों के लिए बनाया जाता है उसकी भी भोजन बनाने की सामग्री कहीं दिखाई नहीं दे रही है और
कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की बाइक
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


