Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट खनिज अधिकारियों की मिलीभगत से हबीब खान इंचार्ज धुमाई बालू घाट कर रहा है अपनी मनमानी

Spread the love

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज

चित्रकूट जनपद के थाना तहसील राजापुर अंतर्गत धुमाई बालू घाट का इंचार्ज हबीब खान कर रहा है अपनी मनमानी जब भी कोई भी ग्रामीण विरोध करता है हबीब खान रुपयों के जोर पर उन पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत करवाते हुए जेल भिजवा देता है और अपने खदान से ओवरलोड ट्रक ऊपर पन्नी डलवा कर खुलेआम निकलवा रहा है इस कार्य में जनपद के खनिज विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का पूरा सहयोग है ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है की खनिज विभाग के आला अधिकारी रुपयों का लेनदेन करके हबीब खान का साथ दे रहे हैं 23 हेक्टेयर का पट्टा धुमाई बालू घाट का हुआ है उसके बाद भी जबरदस्ती लगभग 50 हेक्टेयर की खुदाई करवा चुका है हबीब खान जब सही बालू नहीं निकलती तब उसी स्थल का समतलीकरण करवाते हुए आगे खुदाई का कार्य प्रारंभ करवा देता है हबीब खान आवाज इंडिया लाइव चैनल की टीम आज खदान पर पहुंचकर मौका मुआयना किया वहां पर पता चला जो भी ग्रामीणों ने बताया है वह सही है पोकलैंडओ के माध्यम से अवैध खनन करवाया जा रहा है और ट्रकों को लोड करवाया जा रहा है अगर क्षेत्रीय मजदूरों से लोडिंग का काम करवाया जाए तब हजारों गरीब लोगों को रोजगार मिल सकता है और इस क्षेत्र का पलायन रुक सकता है रास्तों की स्थिति कितना देनीय है ग्रामीणों का कहना है अगर हमें जरूरत होती है एंबुलेंस की हम लोग बुलाते हैं तो समय से नहीं पहुंच पाती रास्ते की वजह से आप पूरे क्षेत्र में निरीक्षण कर सकते हैं धुमाई बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों की वजह से डामरीकरण रोड आपको दिखाई नहीं देगी सिर्फ धूल भरे रास्ता ही नजर आएंगे किसानों ने यह भी बताया उड़ती धूल जो हमारे खेतों पर पहुंच गई है ऐसी स्थिति में हम गेहूं की कटाई भी नहीं कर पा रहे एक ग्रामीण ने रास्ते में पानी डलवाने के लिए कहा तब हबीब खान ने फर्जी मुकदमा पंजीकृत करवाते हुए उसे जेल भिजवा दिया क्या सही है क्या गलत है इस बात की विशेष जानकारी नहीं है लेकिन घाट पर पहुंच कर वहां की तस्वीर देखने से साफ पता चलता है की घाट इंचार्ज के द्वारा गलत तरीके से खुदाई करवाते हुए ओवरलोड ट्रक निकल आए जाते हैं चैनल के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग किया है तत्काल प्रभाव से अवैध खनन रुकवाते हुए ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाई जाए प्रयागराज के ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि हम लोग अंडर लोड ट्रक पर बालू लेकर जाते हैं हमारी बालू हफ्तों बाद बिकती है और जो लोग ओवरलोड ट्रकों में बालू लेकर जाते हैं उनकी तत्काल बिक जाती है ट्रक ड्राइवर का कहना है त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन ओवर लोडिंग का काम रुकवाए इस मौके पर बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com