Breakingएक्सक्लूसिव
वजीरपुर वजीरपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह की कलश यात्रा रघुनाथ मंदिर से धूमधाम से निकाली
वजीरपुर में श्रीमद् भागवत सप्ताह की कलश यात्रा रघुनाथ मंदिर से धूमधाम से निकाली
महेश चन्द्र शर्मा
वजीरपुर, कस्बे के रघुनाथ मंदिर से मंडेला वाले बालाजी पर होने वाली श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की कलश यात्रा उत्साह के साथ निकाली। जिसमें भागवताचार्य घनानंद महाराज वृंदावन वाले यात्रा में घोड़ी पर सवार हुए। यह यात्रा रघुनाथ मंदिर से सूरजवानिया मोहल्ला, बरक पट्टी, माली मोहल्ला तथा नारद बाबा आश्रम होती हुई मंडेरू वाले पहुंची। जहां पर भागवताचार्य ने पूजा अर्चना कर श्री मद्भागत का संक्षिप्त वर्णन सुनाया।