चित्रकूट ग्राम पंचायत कुचारम में सरकारी तालाब पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के ब्लॉक व थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचारम में सरकारी तालाब में गांव के दबंग व्यक्तियों नाम घसीटवा पुत्र पहलवान छितानी पुत्र घसीटवा के द्वारा तालाब के भीटा को जबरन खोदकर वहां पर कब्जा कर लिया गया इस संबंध में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा थाना अध्यक्ष पहाड़ी को लिखित शिकायत दी गई है उक्त व्यक्तियों के संबंध में उप जिलाधिकारी राजापुर के द्वारा संबंधित चकबंदी लेखपाल थानाध्यक्ष पहाड़ी को नायब तहसीलदार को दिशा निर्देश दिया गया था मौके पर पहुंचकर तालाब की पैमाइश की गई पुनः तालाब का सुपुर्दगी नामा प्रमाण पत्र तैयार किया गया इसके बाद भी सुमित्रा देवी पत्नी छितानी के द्वारा आज भी तालाब के भीटा की खुदाई की जा रही है ग्राम प्रधान श्रीमती प्रतिभा देवी व ग्रामीणों ने गांव के सदस्यों ने शासन प्रशासन से चैनल के माध्यम से मांग किया है तत्काल प्रभाव से सरकारी तालाब का अवैध कब्जा हटवाते हुए सौंदर्यीकरण करने में मदद करें एक तरफ योगी सरकार सरकारी तालाबों से अवैध कब्जा हटाने की बात करती है दूसरी तरफ गांव के सरफिरे दबंग व्यक्तियों के द्वारा तालाब पर कब्जा किया जा रहा है थानाध्यक्ष पहाड़ी के द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब होगी दबंगों पर कार्रवाई देखते रहे हमारे चैनल आवाज इंडिया लाइव पल-पल की अपडेट
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



