फिरोजाबाद कॉपरेटिव बैंक का चुनाव 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से होगा

टूंडला फिरोजाबाद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

कॉपरेटिव बैंक का चुनाव 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से होगा जिसमें लगभग 1430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस चुनाव को लेकर एनसीआरएमयू यूनियन के पदाधिकारियों ने डोर टू डोर एवम सभी विभागों में जाकर जनसम्पर्क कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे इस चुनाव में मैन्स यूनियन ने अपने चार प्रत्यशियों को मैदान में उतारा है जिनका नाम व चुनाव चिन्ह
1.दीपक कुमार शर्मा चुनाव चिन्ह मुर्गा
2.मुकेश कुमार 4 चुनाव चिन्ह मुर्गा
3.प्रवीण यादव चुनाव चिन्ह सिलाई की मशीन
4.मनोज मीना चुनाव चिन्ह गिलास
निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गए मैन्स यूनियन टूंडला के सभी मेंबर पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं और सभी रेल करचरियों को विश्वास दिलाते हैं कि मैन्स यूनियन इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी |
डोर तो डोर प्रचार मे मुख्य रूप से बलराम , दीपक शर्मा , जयकिशन अजवानी ,सरदार सिंह,, अमित पाल सिंह , मुकेश कुमार , प्रवीण यादव ,अनिल कुमार ,वाजिद अली , इमरान अहमद , शीतलाप्रसाद ,हेमराज , सोनू कुमार , सत्तन सिंह , संतोष कुमार , ओमकान्त अजब सिंह , पूरन चंद आदि सम्मिलित हुये |
Subscribe to my channel



