सुपौल सच दिखाने पर आवाज इंडिया लाइव के ब्लॉक रिपोर्टर आलोक बादल को जान से मारने का दिया धमकी वार्ड सदस्य पुत्र सतीश कुमार ने

*सच दिखाने पर आवाज इंडिया लाइव के ब्लॉक रिपोर्टर आलोक बादल को जान से मारने का दिया धमकी वार्ड सदस्य पुत्र सतीश कुमार ने।*
संवाददाता:- आलोक बादल त्रिवेणीगंज (सुपौल)
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज के अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 8 का है। जहां पर पत्रकार आलोक बादल को सच लिखने पर वार्ड सदस्य सुनील यादव के पुत्र सतीश कुमार ने दिया जान से मारने की धमकी क्योंकि पत्रकार आलोक बादल ने पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 8 में सुनील यादव वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में सड़क बनाई जा रही थी। जिस सड़क योजना में कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं था। नियम कहती है। कि किसी भी योजना को शुरू होने से पहले बोर्ड लगाना पड़ता है। और 4 साल लगभग पहले इस सड़क पर योजना हुआ था। यही सच्चाई को मैंने पेपर मैं लिखने का काम किया, तो वार्ड सदस्य सुनील यादव का पुत्र सतीश कुमार ने मेरे छोटे भाई अमोद कुमार को फोन पर कहा कि पत्रकार आलोक बादल कहां है। जो मेरा योजना के बारे में खबर लिखा है। मेरा भाई ने कहा आप आलोक बादल से बात कीजिए इतना बात कहने के बाद फोन पर सतीश कुमार धमकी देना शुरू कर दिया। कहा की मेरे किसी भी योजना पर खबर नहीं चलना चाहिए। इतना ही नहीं गाली गलौज देते हुए गोली मारने की बात भी कही है। पत्रकार आलोक बादल को, जिसका रिकॉर्डिंग आलोक बादल के पास है। सच्चाई तो यह है। कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथे स्तंभ है। इसे ही सच्चाई दिखाने पर गोली मारने की धमकी दिया जा रहा है। तो आम जनता ऐसे दबंग वार्ड सदस्य सुनील यादव के पुत्र सतीश कुमार के मुंह पर कौन बोल सकता है। पत्रकार आलोक बादल का कहना है। की मैं सच्चाई के लिए लिखता रहूंगा । जो गलत करेगा मैं उसका कमी को लिखने का काम करता रहूंगा। चाहे मेरी जान क्यों ना कोई ले ले ।
Subscribe to my channel


